IQAC MEETING 05.02.2025

कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक संपन्न हुई :

दिनांक 05.02.2025 को कन्या महाविद्यालय सूरजपुरमें आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ठ की बैठक प्राचार्य बृजलाल साहू की अध्यक्षता एवं सभी सदस्यों की उपस्थिति में सफलतापूर्वक संपन्न हुई ׀ आन्तरिक गुणवत्ता आश्वासन प्रकोष्ट समन्वयक संदीप कुमार सोनी ने स्वागत उद्बोधन  के साथ पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के बारे में बताया एवं IQAC के कार्यों को सभी सदस्यों के साथ साझा किया ׀ इस बैठक में 7 एजेण्डा पर चर्चा हुई जो कि औद्योगिक, स्वास्थ्य जागरूकता, कौशल विकास, कार्यशाला एवं सेमिनार का आयोजन, स्वरोजगार की संभावनाएं, भूतपूर्व छात्रों का पंजीयन एवं पोषक शाला संपर्क अभियान विषयों पर गहन चर्चा हुई एवं सभी सदस्यों ने इन एजेण्डा के क्रियान्वयन हेतु अपने विचार प्रस्तुत किये साथही महाविद्यालय की गुणवत्ता को बढाने हेतु अपने सुझाव रखे ׀ डॉ अजय मरकाम, अवधेश कुशवाहा, के.पी.शर्मा, मीना राजेंद्रन, प्रकाश सोलंकी, जाहिद सिद्दीकी, शीतल सोनी, रंजना सहित महाविद्यालय के प्राध्यापक गण की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ׀ इस बैठक संचालन का कार्य डॉ धनञ्जय पाण्डेय ने किया ׀ 


IQAC MEETING 05.02.2025
Date: 05-02-2025