भूगोल में अनुभव जन्य अधिगम विषय पर व्याख्यान

भूगोल मेंअनुभव जन्य अधिगम की महत्ताविषय पर एक दिवसीय व्याख्यान'

दिनांक 17.12.2024 को भूगोल विभाग द्वारा एक दिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया׀ जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में डॉ सीमा मिश्रा, विभागाध्यक्ष, भूगोल, होलीक्रॉस वीमेंस कॉलेज अंबिकापुर उपस्थित रहीं ׀ मुख्य वक्ता ने अपने पॉवर पॉइंट प्रेजेंटेशन के माध्यम से भूगोल विषय में अधिगम की प्रक्रिया को विस्तार से समझाया गया तथा बताया कि भूगोल विषय हमें प्राकृतिक बनाता है सीखना एक निरंतर प्रक्रिया है ׀ सीखा हुआ ज्ञान अनुभव जन्य होता है और अनुभवातीत तथ्य ही जीवन पर्यंत स्थायी स्मृति का भाग हो जाता है ׀ प्रकृति की ओर लौटने पर ही मनुष्य को तोष प्राप्त होता है और हम वास्तविक आदर्श नागरिक का दर्जा प्राप्त करते हैं ׀ सीखना और सिखाना ही जीवन है, जीवन का सौन्दर्य है ׀ भूगोल विषय हमें प्राकृतिक बनाता है, अनुशासित करता है ׀ कन्या महाविद्यालय सूरजपुर के प्राचार्य एवं व्याख्यान के संरक्षक श्री बृजलाल साहू ने भूगोल विषय को अन्तः अनुशासनिक विषय निरुपित करते हुए अपने जीवनानुभव को सभा में साझा किया ׀ विभागाध्यक्ष-भूगोल एवं कार्यक्रम के संयोजक संदीप कुमार सोनी ने अतिथि वक्ता का स्वागत करते हुए आभार व्यक्त किया ׀ व्याख्यान का सफल संचालन वनस्पति शास्त्र के विभागाध्यक्ष एवं कार्यक्रम के आयोजक सचिव डॉ धनञ्जय पाण्डेय ने किया ׀ इस अवसर पर कन्या महाविद्यालय के अधिकारी-कर्मचारी सहित बड़ी संख्या में छात्राएं उपस्थितरहीं ׀


भूगोल में अनुभव जन्य अधिगम विषय पर व्याख्यान
Date: 17-12-2024