National Space Day

कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में मनाया गया प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस :

23 अगस्त को चंद्रयान 3 के सफल होने के उपलक्ष्य में कन्या महाविद्यालय सूरजपुर में प्रथम राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस का आयोजन भूगोल विभाग के तत्वावधान में किया गया. इस अवसर पर भूगोल विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो० संदीप कुमार सोनी द्वारा दिवस कि महत्ता पर प्रकाश डाला गया एवं चंद्रयान मिशन और भारतीय अंतरिक्ष मिशन के विकास के इतिहास एवं भावी परियोजनाओं को बताया गया. इस दिवस के आयोजन का प्रमुख उद्देश्य छात्राओं को भारतीय अंतरिक्ष मिशन तथा भौगोलिक परिघटनाओं के प्रति रूचि जागृत करना है. उल्लेखनीय है कि पिछले वर्ष चंद्रयान 3 के चन्द्रमा के दक्षिणी ध्रुव पर लैंडर विक्रम एवं प्रज्ञान रोवर का सफलतापूर्वक उतरने के क्रम में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने इस स्थल को ‘शिव शक्ति पॉइंट’ नाम दिया एवं प्रतिवर्ष 23 अगस्त को राष्ट्रीय अन्तरिक्ष दिवस मनाने की घोषणा की थी उसी के अनुरूप महाविद्यालय द्वार इस वर्ष के राष्ट्रीय अंतरिक्ष दिवस की थीम ‘चाँद को छूते हुए जीवन को छूना : भारत की अंतरिक्ष गाथा’  पर आधारित थी. इस अवसर पर महाविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी डॉ विनोद साहू एवं प्राध्यापकगण  प्रो० दिग्विजय सिंह, प्रो० पुनीत गुप्ता, डॉ धनञ्जय पाण्डेय, प्रो० रोहित सेठ तथा महाविद्यालयीन छात्राएं उपस्थित रहीं. 

National Space Day
Date: 23-08-2024